रायबरेली :निकाय चुनाव के मतदान के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है. मतपेटियों की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 4 मई को मतदान के बाद मतपेटियों को गोरा बाजार में आईटीआई कालेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया था. इनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. अधिकारियों की चेकिंग में इसका खुलासा हुआ है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
दरअसल स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को रखवाने के बाद अफसर लगातार इसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की सजगता को भी परख रहे हैं. अधिकारी चेकिंग कर रहे हैं. एएसपी नवीन सिंह ने बताया कि कई शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है. 8 मई को वह स्ट्रांग रूम पहुचे तो वंहा ड्यूटी पर तैनात 8 आरक्षी नदारद मिले. वे बिना दूसरी शिफ्ट के पुलिस कर्मियों के आए ही ड्यूटी से चले गए थे.