उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में नजारत के नाजिर ने चपरासी से दबवाए पैर - नजारत के नाजिर का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले में नजारत के नाजिर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजारत के नाजिर शराब के नशे में ऑफिस में आराम से लेटे हुए हैं और एक बुजुर्ग चपरासी उनके पैर दबा रहा है. वहीं जब नजीर की नजर कैमरे पर पड़ी तो वे तुरंत उठकर ऑफिस से बाहर निकल गए.

nazarat nazir video goes viral
नजारत के नाजिर का वीडियो वायरल.

By

Published : Jun 19, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठोर प्रशासक के तौर पर जाना जाता है. वे किसी भी मामले में त्वरित निर्णय लेते है और अपने कारिंदों को भी लगातार जनता की सेवा करने के निर्देश देते रहते हैं. लेकिन अधीनस्थ है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीएम योगी ने कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान तक पर रोक लगा रखी है, लेकिन उनके ही कारिंदे अपने कार्यालयों में निर्देशों का माखौल उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिले में आजकल खूब वायरल हो रहा है.

नजारत के नाजिर का वीडियो वायरल.

वायरल वीडियो में जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदम दूरी पर बने नजारत के नाजिर शराब के नशे में धुत होने के बाद ऑफिस को ही अपनी आरामगाह बनाकर लेटे हुए थे. वे ऑफिस के काम के लिए रखे गए एक बुजुर्ग चपरासी से पैर दबवा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर तीसरी आंख पर पड़ी तो उन्होंने चपरासी को दूर ढकेल दिया और ऑफिस से बाहर निकल गए.

नजारत.

दरअसल, कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर बनी नजारत के नाजिर पवन श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवन अपने कार्यालय की एक बेंच पर लेटे हुए है और बुजुर्ग चपरासी राम लखन से पैर दबवा रहे है. उन्होंने शराब भी पी रखी थी, लेकिन जब उन्हें अपनी करतूत कैमरे में कैद होती दिखी तो वो मुंह बंद कर वहां से भाग खड़े हुए.

रायबरेलीः मिड-डे मील का पैसा अभिवावकों के खातों में भेजेगी सरकार

मामले पर उच्चाधिकारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से ही इनकार कर दिया और दूसरे को जवाबदेह बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. फिलहाल ये वीडियो आजकल लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details