रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठोर प्रशासक के तौर पर जाना जाता है. वे किसी भी मामले में त्वरित निर्णय लेते है और अपने कारिंदों को भी लगातार जनता की सेवा करने के निर्देश देते रहते हैं. लेकिन अधीनस्थ है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीएम योगी ने कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान तक पर रोक लगा रखी है, लेकिन उनके ही कारिंदे अपने कार्यालयों में निर्देशों का माखौल उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिले में आजकल खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदम दूरी पर बने नजारत के नाजिर शराब के नशे में धुत होने के बाद ऑफिस को ही अपनी आरामगाह बनाकर लेटे हुए थे. वे ऑफिस के काम के लिए रखे गए एक बुजुर्ग चपरासी से पैर दबवा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर तीसरी आंख पर पड़ी तो उन्होंने चपरासी को दूर ढकेल दिया और ऑफिस से बाहर निकल गए.