रायबरेली:कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं इस महामारी को रोकने के लिए चिकित्सक, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी दिन रात जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत में तैनात सफाईकर्मियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया. साथ ही उन्हें खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर और अंगौछा दिया.
रायबरेली: नगर पंचायत अध्यक्ष ने माला पहनाकर सफाईकर्मियों का किया सम्मान - sanitizer given to sweepers
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत में तैनात सफाईकर्मियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया. साथ ही उन्हें खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर और अंगौछा दिया.
जानकारी के अनुसार लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने रविवार को नगर पंचायत परिसर में सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का फैसला किया. उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाईकर्मियों को माला पहनाकर अंगौछा और सैनिटाइजर देकर उनका मान बढ़ाया. साथ ही उन्हें राशन किट देकर उनका मनोबल बढ़ाया.
ये लोग हमारे समाज को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ रहे हैं. इनका हौसला बढ़ाने के लिए हमने इनका सम्मान किया है.
-रामबाबू गुप्ता, अध्यक्ष, नगर पंचायत