रायबरेली:जिले में17 मार्च को बछरांवा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस और स्वाट टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले भी कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं. इनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार, युवती की रेप के बाद की थी हत्या
आरोपियों ने शराब के नशे में युवती के साथ पहले तो रेप किया और उसके बाद अपने को बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ट्यूबवेल के पीछे गेहूं के खेत में छिपा दिया था.
युवती की रेप के बाद हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 17 मार्च को एक युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्वाट और सर्विलांस टीम को खुलासे के लिए लगाया गया. मुखबिर से सूचना मिली तो नहर की पटरी से तीन लोगों को पकड़ा गया. तीनो भागने की फिराक में थे. उनमें से श्यामू के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST