रायबरेली: यूपी के रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे परैया नमकसार गांव में शुक्रवार की सुबह अफरा-तफरी मच गयी. गांव के बाहर खेत में पेड़ से शव लटका हुआ मिला. नशे की लत के कारण 7 महीने पहले इस कर्मचारी को एयरफोर्स से निकाल दिया गया था. वो दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था. नसीराबाद थाना प्रभारी राकेश ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा होगा.
नसीराबाद थाना प्रभारी राकेश ने कहा कि पूछताछ में पता लगा है कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे परैया नमकसार गांव निवासी हरिओम वायुसेना में नौकरी करता था. वो नशे का आदी था. इसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. घर वापस आने के बाद भी उसकी नशे की लत नहीं छूटी. इसके चलते 7 महीने पहले पुलिस ने उसे मादक द्रव्य अधिनियम के तहत जेल भेज दिया था. वो दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. गुरुवार शाम को वो अपने घर से निकला था. इसके बाद नहीं लौटा. शुक्रवार सुबह किसी ग्रामीण ने उसकी लाश पेड़ में लटकी देखी. (Air Force employee murder in Raibareli) इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.