उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Raibareli : एयरफोर्स के पूर्व कर्मचारी का शव पेड़ से लटका मिला

Murder in Raibareli : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. यहां पेड़ से एयरफोर्स के पूर्व कर्मचारी का शव लटका मिला. नसीराबाद थाना प्रभारी राकेश ने कहा कि मामले (Murder in Raibareli) की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 27, 2023, 10:52 AM IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे परैया नमकसार गांव में शुक्रवार की सुबह अफरा-तफरी मच गयी. गांव के बाहर खेत में पेड़ से शव लटका हुआ मिला. नशे की लत के कारण 7 महीने पहले इस कर्मचारी को एयरफोर्स से निकाल दिया गया था. वो दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था. नसीराबाद थाना प्रभारी राकेश ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा होगा.

नसीराबाद थाना प्रभारी राकेश ने कहा कि पूछताछ में पता लगा है कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे परैया नमकसार गांव निवासी हरिओम वायुसेना में नौकरी करता था. वो नशे का आदी था. इसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. घर वापस आने के बाद भी उसकी नशे की लत नहीं छूटी. इसके चलते 7 महीने पहले पुलिस ने उसे मादक द्रव्य अधिनियम के तहत जेल भेज दिया था. वो दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. गुरुवार शाम को वो अपने घर से निकला था. इसके बाद नहीं लौटा. शुक्रवार सुबह किसी ग्रामीण ने उसकी लाश पेड़ में लटकी देखी. (Air Force employee murder in Raibareli) इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नसीराबाद थाना प्रभारी राकेश ने कहा कि गांव में शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. नशे के कारण हरिओम को वायुसेना से निकाला गया था. उसे पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत जेल भी भेजा था. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. जांच कर रही टीम गांव के लोगों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूर्व एयरफोर्स कर्मचारी हरिओम की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- Barabanki Encounter : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details