उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Raebareli : गुटखा देने से इंकार करने पर दुकानदार की हत्या, आराेपी गिरफ्तार - रायबरेली क्राइम

रायबरेली में उधारी में गुटखा देने से इंकार करने पर युवक ने दुकानदार की हत्या (Murder in Raebareli) कर दी. परिजनाें की तहरीर पर पुलिस ने आराेपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रायबरेली में दुकानदार की हत्या कर दी गई.
रायबरेली में दुकानदार की हत्या कर दी गई.

By

Published : Feb 6, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 2:29 PM IST

दुकानदार की हत्या

रायबरेली : रायबरेली में उधार में गुटखा देने से इंकार करने पर युवक ने सिर पर भारी चीज से वारकर दुकानदार की हत्या कर दी. मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के करसेनी मजरा अरखा गांव का है. घटना रविवार देर रात की है. परिवार के लाेग साेमवार की सुबह जगे ताे उन्हें वारदात की जानकारी हाे पाई. पुलिस ने आराेपी युवक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तवन ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के करसेनी मजरे अरखा गांव में बुजुर्ग राम फेर परिवार के साथ रहते थे. उन्हाेंने गांव में ही छाेटी सी परचून की दुकान खाेल रखी है. वह गुटखा, पान मसाला और जरूरत के अन्य सामान बेचकर परिवार का गुजारा करता था. रविवार काे गांव का युवक संतलाल दुकान पर गुटखा खरीदने के लिए पहुंचा. वह उधार में गुटखा खरीदना चाह रहा था. इस पर राम फेर ने बिना पैसे के गुटखा देने से मना कर दिया. इस पर युवक दुकानदार से झगड़ने लगा. कुछ ही देर में मौके पर आसपास के लाेग भी जुट गए. उन्हाेंने हस्तक्षेप कर मामले काे शांत करा दिया.

इसके बाद संतलाल घर चला गया. रामफेर भी रात में खाना खाकर घर के बरामदे में साे गए. देर रात संतलाल राम फेर के घर पहुंच गया. उसने साेते समय ही किसी भारी चीज से रामफेर के सिर पर वार कर दिया. इससे कुछ ही देर में दुकानदार की मौत हाे गई. वारदात के आराेपी युवक फरार हाे गया. घटना के बारे में किसी काे भनक तक नहीं लगी. साेमवार की सुबह परिवार के लाेग जगे ताे खून से लथपथ लाश देखकर चीख-पुकार मच गई.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. कुछ ही देर में आराेपी संतलाल काे गिरफ्तार कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आराेपी युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार, मौत

Last Updated : Feb 6, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details