रायबरेली: 'इज ऑफ लिविंग इंडेक्स' में शहर को सूबे में अग्रणी स्थान पर लाने के मकसद से प्रचार-प्रसार के जरिए रायबरेली का नगर पालिका परिषद बेहतरीन परफॉर्म करने के दावे कर रहा है. शहर के प्रमुख चौराहों पर बैनर और होर्डिंग के माध्यम से आम-जनमानस में जागरुकता लाने की बात कही जा रही है. पूर्व के सर्वे में मंडल में प्रथम स्थान पाने वाला जिला अब सूबे में पहली पंक्ति में शुमार होने की तैयारी में है.
रायबरेली: नगर पालिका ने 'इज ऑफ लिविंग इंडेक्स' में शहर को अग्रणी लाने का किया दावा
यूपी के रायबरेली में नगर पालिका परिषद 'इज ऑफ लिविंग इंडेक्स' में शहर को अग्रणी स्थान पर लाने के लिए दावे कर रहा है. इसके लिए होर्डिंग के माध्यम से आम-जनमानस में जागरूकता लाने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-पत्नी और बेटे सहित आजम खां को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
विगत वर्ष रायबरेली मंडल में प्रथम रहा. इस बार रायबरेली सूबे में अग्रणी रहने की तैयारी में है. कूड़ा प्रबंधन में 'डोर टू डोर कलेक्शन' की शुरुआत करने के साथ ही कूड़ा निस्तारण प्लांट भी सुचारू रूप से संचालित हो रहा है. पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में 'एम्स' और शिक्षा के क्षेत्र में 'निफ्ट' जैसे संस्थान जिले को राष्ट्रीय पहचान दे रहे है.