रायबरेलीः जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने जनसभा में सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कृष्णवंशी मथुरा का ही उद्धार कर दें हालांकि वह ऐसा करेंगे नहीं. भाजपा ही मथुरा का उद्धार करेगी. वह बोले हमारे सीएम योगी कह चुके हैं कि अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है.
वह बोले, सपा गुंडों और माफियाओं के सहारे सरकार बनाने के ख्वाब देख रही है. जनता सब समझती है. जनता को सुशासन और विकास करने वाला नेता चाहिए. जनता की अपेक्षाओं पर योगी सरकार खरी उतरी है. उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार को ला रही है. ऊंचाहार की जनता भी भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर सीएम औ पीएम के हाथों को मजबूत करेगी.