उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी पर मौनी बाबा ने साधा निशाना, कहा- सबके हित में है CAA - raebareli latest news

रायबरेली जिले के सगरा धाम के पीठाधीश्वर मौनी बाबा ने CAA व NRC को लेकर कहा कि यह कानून किसी भी मुसलमानों के विरुद्ध नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि अपनी सियासत को चमकाने के लिए कांग्रेस द्वारा प्रियंका का इस रूप में इस्तेमाल करना देश की गिरते राजनीतिक स्तर को दर्शाता है.

etv bharat
CAA व NRC का विरोध करने पर मौनी बाबा ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

By

Published : Dec 24, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून पर दिए गए उनके बयान को लेकर सगरा धाम के पीठाधीश्वर मौनी बाबा ने जमकर निशाना साधा है. बता दें कि अमेठी के मौनी बाबा कभी गांधी परिवार के करीबियों में शुमार रहे हैं.

CAA व NRC का विरोध करने पर मौनी बाबा ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना.

गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं मौनी बाबा
मौनी बाबा ने कहा कि प्रियंका से उनका विशेष स्नेह रहा है. गांधी परिवार देश के चुनिंदा प्रतिष्ठित परिवारों में गिना जाता रहा है, लेकिन अपनी सियासत को चमकाने के लिए कांग्रेस द्वारा प्रियंका का इस रूप में इस्तेमाल करना देश के गिरते राजनीतिक स्तर को दर्शाता है. दरअसल, प्रियंका गांधी ने बीते दिनों राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को नोटबंदी की ही तरह गरीबों को फिर से लाइन लगाकर खड़े होने पर मजबूर होने की बात कही थी.

प्रियंका के बयान पर बोले मौनी बाबा
राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन के समय दिए गए बयान को लेकर मौनी बाबा ने प्रियंका को आड़े हाथों लिया और कहा कि देश का गरीब कभी देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करता है. अपने आक्रामक रुख से बाबा प्रियंका पर निशाना भले ही साध रहे हों, लेकिन वर्तमान अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को परोक्ष समर्थन करते भी नजर आ रहे हैं.मौनी बाबा दावा करते हैं कि गरीबों की सीमित जरूरतें होती हैं और यही कारण है कि अमीरों की अपेक्षा निर्धारित समय में सभी सरकारी व जरूरी दस्तावेजों को पूरा करने में उनके द्वारा लापरवाही नहीं बरती जाती है. साथ ही साथ सरकारी व शासकीय योजनाओं को लेकर गरीब-अमीरों से ज्यादा जागरूक रहते हैं. यही सब बातें हैं जिस वजह से प्रियंका गांधी को गरीबों की नहीं अमीरों की ज्यादा फिक्र करनी चाहिए.

CAA व NRC नहीं है अल्पसंख्यकों के विरुद्ध
देश की एकता और अखंडता के लिए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को बेहद आवश्यक करार देते हुए मौनी बाबा कहते हैं कि सीएए कानून किसी धर्म विशेष के खिलाफ कतई नहीं है, लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपना हित साधने के मकसद से अल्पसंख्यकों के वर्ग विशेष को भड़काया जा रहा है. मौनी बाबा कहते हैं कि विपक्षी पार्टियों के इस गलत हथकंडे से अब देश की जनता भली भांति वाकिफ हो चुकी है और किसी सूरत में उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा.

बिगड़ी कानून व्यवस्था को मानते हैं सरकार की चूक
मौनी बाबा का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में बीते कुछ दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के लिए कुछ राजनीतिक पार्टियां विशेष रूप से जिम्मेदार हैं. दुर्भाग्यवश अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने व सियासी रोटियां सेंकने का ही यह नतीजा है कि देश में इस कानून के प्रति प्रदर्शन हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि कई जगह प्रदर्शन हिंसा का भी रूप ले रहे हैं. हालांकि मौनी बाबा सरकार की तरफ से ठोस पहल की कमी को भी स्वीकारते हैं और कहते हैं निश्चित तौर पर सरकार की तरफ से भी बड़ी चूक सामने आई है, जिसका नतीजा है कि प्रदर्शनों में जमकर बवाल काटा जा रहा है और हिंसा की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details