रायबरेली: मोटर एक्सीडेंट से जुड़े कई मामले बिना निस्तारण के लंबित है यही कारण है कि हाइकोर्ट ने स्थानीय प्रशासन जिले में ट्रिब्यूनल स्थापित करने का निर्देश दिया था. दरअसल सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल निर्णायक भूमिका अदा करता है. जानकार बताते हैं कि ऐसे मामलों की संख्या हजारों में हो सकती है और कई मामलों में पीड़ित पक्ष को लंबा इंतजार करना पड़ता है. विशेषज्ञ कोर्ट स्थापित करने से सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीदें थीं, जो अब तक साकार नहीं हो सकी है.
- रायबरेली सदर तहसील पुराने परिसर से नव निर्मित परिसर में स्थानांतरित हो गई है.
- स्थानीय प्रशासन ने पुराने परिसर में ही इस ट्रिब्यूनल को स्थापित करने का फैसला लिया है.
- कई महीने बीत जाने के बाद भी परिसर में सिर्फ 'मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण' ही अंकित हो सका है.
- स्थानीय प्रशासन इस ट्रिब्यूनल को संचालित करने की बात कह रहा है.