रायबरेलीः जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में उस समय सन्नाटा पसर गया, जब गांव के कुएं से पांच वर्षीय मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ. मृतका की मां रेनू को मामले की जानकारी दी गई. साथ ही किसी ने पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की तहकीकात शुरू की.
एसपी श्लोक ने बताया कि बच्ची की मां का गांव निवासी सचिन के साथ प्रेम संबंध था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि होली के त्योहार में वो अपने मायके आई थी. 31 मार्च को ससुराल जाने के बहाने अपने प्रेमी सचिन के साथ उसके गांव आ गई और वहीं रहने लगी. इसी बीच मां के साथ मौजूद बच्ची ने अपने घर जाने की जिद पकड़ ली. दोनों की करतूत घर मे बताने की धमकी दी.