रायबरेलीःजनपद के ऊंचाहार कोतवाली (Unchahar Kotwali) क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुंए में कूदने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सराय तुलाराम गांव निवासी कामता प्रसाद की पत्नी प्रीति अपनी 13 वर्षीय पुत्री मोहिनी के साथ सोमवार की सुबह घर से निकली थी. गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं में दोनों ने छलांग लगा दी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर घर वाले भागकर कुएं पर पहुंच गए. घर वालों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को कुंए से निकाला. लेकिन तब तक मां की मौत हो गई थी. जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं गंभीर रूप से घायल बेटी को ईलाज के लिए ऊंचाहार सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. मां बेटी के कुएं में कूदने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.