उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टंकी का गंदा पानी पीने से इस क्षेत्र में फैला डायरिया, 40 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल - अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह

रायबरेली जिले के सलोन तहसील क्षेत्र में डायरिया तेजी से फैलने लगा है. लोगों के मुताबिक नगर पंचायत की टंकी से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है और उसी के कारण बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बीमार पड़ रहे हैं.

etv bharat
सलोन तहसील क्षेत्र में डायरिया

By

Published : Aug 18, 2022, 8:27 PM IST

रायबरेलीःजिले की सलोन तहसील क्षेत्र में गुरुवार को अचानक 40 से अधिक लोगों को उल्टी और दस्त आने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में कुछ मरीजों को तो सीएचसी में भर्ती किया गया. लेकिन कुछ तीमारदार अपने मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. जांच में मरीजों को डायरिया से पीड़ित बताया गया. साथ ही इस बीमारी के लिए गंदा पानी पीना बताया गया. तीमारदारों ने बताया कि नगर पंचायत की टंकी से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है और उसी के कारण बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बीमार पड़ रहे हैं.

रायबरेली में डायरिया

सलोन तहसील में रहने वाले लोगों का कहना है कि दो दिनों में अब तक 40 अधिक लोगों को अचानक से उल्टी व दस्त की शिकायत हुई. इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे तो उन्हें डायरिया बताया गया. मरीजों के परिजनों ने बताया कि गंदा पानी व गंदगी की वजह से लोग बीमार हुए हैं. क्षेत्र के वार्ड-9 के सभासद अशफाक का कहना है कि पिछले पांच सालों में कभी भी नगर पंचायत की टंकी की सफाई नहीं की गई है. जिसके कारण ही अचानक से कस्बे में डायरिया फैल रहा है. वहीं, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने इसके लिए बदलते मौसम को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने लोगों से ये अपील भी की कि सफाई का विशेष ध्यान रखें, जिससे कि वे बीमार होने से बच सकें.

पढ़ेंः खराब भोजन मिलने से नवोदय विद्यालय के छात्रों ने हॉस्टल में किया कैद, अधिकारियों को मनाने में छूटे पसीने

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने भी 50 मरीजों में डायरिया की बात स्वीकार की है. साथ ही उन्होंने इसके लिए दूषित पानी को जिम्मेदार बताया है. नगर पंचायत के ईओ की देखरेख में चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मरीजों की संख्या स्पष्ट हो पाएगी.

पढे़ेंः यूपी के एक गांव में अजीब बीमारी, शाम होते ही चली जाती है आंखों की रोशनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details