उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: एमएलसी दिनेश सिंह घोषित हुए भाजपा के प्रत्याशी - candidate for bjp in rae bareli

लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी प्रत्याशी बना दिया गया है. इस पर रायबरेली के स्थानीय लोगों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. अधिकतर लोगों ने स्थानीय कैंडिडेट होने के नाते दिनेश सिंह को भाजपा के अन्य सभी टिकट दावेदारों के बीच तरजीह दिए जाने का जोरदार स्वागत किया है.

एमएलसी दिनेश सिंह को लेकर रायबरेली के लोगों का राय.

By

Published : Apr 4, 2019, 5:58 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही बुधवार को भाजपा ने एमएलसी दिनेश सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चुनावी मौसम को देखते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने एमएलसी दिनेश सिंह को लेकर मिली-जुली राय रखी. कुछ लोगों ने जहां भाजपा का समर्थन करते हुए दिनेश सिंह को वोट देने की बात कही तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस की जीत निश्चित बताई.

मोदी प्रशंसकों के बीच दिनेश सिंह को लेकर उत्सुकता देखने को मिली. साथ ही लोगों को उम्मीद है कि दिनेश सिंह रायबरेली में कमल का फूल खिलाने में जरूर कामयाब होंगे. वहीं कुछ कट्टर कांग्रेसी समर्थकों ने एक बार फिर से सोनिया को रायबरेली से विजयी होने की बात कही.

एमएलसी दिनेश सिंह को लेकर रायबरेली के लोगों की राय.

कई दिनों से सोनिया गांधी के विरुद्ध भाजपा की ओर से उम्मीदवार न घोषित किए जाने से स्थानीय लोगों में कयासों का दौर चल रहा था. कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी जॉइन करने वाले एमएलसी दिनेश सिंह जब तक कांग्रेस में रहे, गांधी परिवार के बेहद करीबियों में गिने जाते रहे. लेकिन भाजपा में जाने के बाद से ही पूरे कांग्रेस को लेकर विशेष तौर पर गांधी परिवार पर बेहद हमलावर रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग है जो दिनेश सिंह को भले ही विशेष प्रभावशाली न मानते हों, लेकिन पीएम मोदी की बदौलत उन्हें अपना मत देने की बात कर रहे हैं. मोदी की लोकप्रियता को दिनेश सिंह रायबरेली में भुना पाने में कितना कामयाब होते हैं, इस पर भी स्थानीय लोगों की अलग-अलग राय है.

सोनिया गांधी वर्ष 2004 से लगातार रायबरेली की सांसद रही हैं. इस दौरान रायबरेली की जनता ने उन्हें चार बार चुनकर लोकसभा भेजा है. किन्हीं कारणों को लेकर भले ही सोनिया गांधी अपने इस 5 वर्ष के कार्यकाल में रायबरेली के ज्यादा दौरे न कर पाई हों, पर गांधी परिवार का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details