उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए MLC दिनेश सिंह ने दिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये - एमएलसी दिनेश सिंह

रायबरेली में एमएलसी दिनेश सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि दान की. इस दौरान कार्य़क्रम में चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य भी मौजूद रहे.

राम मंदिर निर्माण के लिए MLC दिनेश सिंह ने दिए 1 करोड़ 21 लाख
राम मंदिर निर्माण के लिए MLC दिनेश सिंह ने दिए 1 करोड़ 21 लाख

By

Published : Mar 2, 2021, 7:00 AM IST

रायबरेली: कांग्रेसी विधायकों के बीच अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए योगदान राशि देने की होड़ है. सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा 51 लाख की सहयोग राशि देने के बाद सोमवार को पंचवटी परिवार की तरफ से भी सहयोग राशि सौपी गई. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मौजूदगी में 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए दान की गई. कार्यक्रम में चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य भी मौजूद रहे.

जानकारी देते एमएलसी दिनेश सिंह
रायबरेली वासियों में मंदिर निर्माण में दान देने के लिए है गज़ब का उत्साह
दरअसल अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान देश दुनिया के भक्तों द्वारा दिया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में सहयोग राशि देने में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. मकर संक्रांति के दिन से शुरु हुई इस मुहिम में रायबरेली के लालगंज में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रस्ट के महासचिव को सौपी थी. उसके बाद एमएलए अदिति सिंह ने भी 51 लाख से ज्यादा की धनराशि रायबरेली शहर के एक कार्यक्रम में चंपत राय की उपस्थिति में भेंट की. सोमवार को एमएलसी दिनेश सिंह व हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह समेत सभी परिवारीजनों की मौजूदगी में 1 करोड़ 21 लाख की धनराशि दान स्वरुप सौपी गई.
रायबरेली में एमएलसी दिनेश सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि दान की.
मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख का किया दान
शहर के सिविल लाइन्स स्थित पंचवटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सभी सनातन धर्मियों के लिए अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना सपना साकार होने जैसा है. यही कारण है कि हर कोई अपने स्तर से सहयोग राशि दान दे रहा है. इस पावन कार्य मे पंचवटी परिवार के द्वारा 1 करोड़ 21 लाख की धनराशि सौंपी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details