रायबरेली: भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए तमाम तरह के आरोपों पर सफाई दी. दिनेश प्रताप सिंह ने खुद को बेकसूर करार दिया. जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दिन कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले के आरोपों का जवाब देते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि उनके परिवार का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
रायबरेलीः विधायक अदिति सिंह के ऊपर हमले के आरोपों को MLC दिनेश सिंह ने नकारा - कांग्रेस विधयाक अदिति सिंह पर हमला
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस विधयाक अदिति सिंह द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोप की मीडिया के सामने सफाई दी. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अदिति सिंह उनकी बेटी के समान हैं. उन्होंने अदिति सिंह पर कोई हमला नहीं कराया है, न ही इस घटना में उनके परिवार का कोई हाथ है.
मीडिया से बात करते एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह
जानें क्या है मामला
- मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला पंचायत सदस्यों का सुबह से ही जुटना शुरू हो गया था.
- रायबरेली सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर रायबरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे-30 पर टोल प्लाजा के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.
- इस हमले में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य घायल हो गए.
- हमलावरों ने एक जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी को अगवा भी कर लिया.
- मीडिया से बात करते हुए अदिति सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को जिम्मेदार ठहराया.
अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोले दिनेश प्रताप सिंह
- एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोप की मीडिया के सामने सफाई दी.
- दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि विधायक अदिति सिंह उनकी बेटी के समान हैं.
- उन्होंने अदिति सिंह पर कोई हमला नहीं कराया है न ही इस घटना में उनके परिवार का कोई हाथ है.
- अपने पांचों भाइयों की लोकेशन सर्विलांस के जरिए ट्रैक कराने पर शहर के पंचवटी स्थित उनके आवास पर ही पाए जाने का दिनेश सिंह ने दावा किया.
- टोल प्लाजा की घटना को किसी दूसरे आपराधिक मामले से प्रेरित बताया.
- साथ ही यह भी कहा कि इस घटना का जिला पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से कोई संबंध नहीं है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST