रायबरेली:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और नोएडा विधायक पंकज सिंह गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. जिसके बाद वे हाल ही में दिवंगत पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के पैतृक आवास लालूपुर जाएंगे और उनके शोक संतृप्त परिवारीजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाएंगे.
रायबरेली पहुंचे BJP प्रदेश महामंत्री, दिवंगत विधायक के परिजनों से करेंगे मुलाकात - mla akhilesh singh
यूपी के नोएडा से विधायक पंकज सिंह दौरे पर रायबरेली पहुंचेगे, जहां वो दिवंगत पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे. दरअसल कुछ दिन पहले ही विधायक अखिलेश सिंह का निधन हो गया था.
नोयडा विधायक पंकज सिंह
पढ़ें: दिवंगत पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी
- दिवंगत पूर्व विधायक अखिलेश सिंह पांच बार जिले की सदर विधानसभा सीट से विधायक रहें.
- अखिलेश सिंह ने 2017 विधानसभा चुनावों में स्वास्थ्य खराब होने पर बेटी अदिति सिंह को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया और जीत भी हासिल की.
- वहीं कुछ दिन पहले अखिलेश सिंह का निधन हो गया था.
- निधन के बाद से ही नेताओें का आना-जाना उनके घर पर लगा हुआ है.
इसी के चलते भाजपा के प्रदेश महामंत्री औक नोयडा विधायक पंकज सिंह भी रायबरेली पहुंचे और त्रिपुला चौराहे के पास जैसे ही उनका काफिला रुका, जिले के भाजपा नेताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया, जिसके बाद वह दिवंगत विधायक के परिवार से मिलने उनके पैतृक आवास के लिए रवाना हुए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST