रायबरेली: कोरोना के खौफ का असर आम जनता ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों के बीच भी देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोग घरों में रहकर ही लोगों की मदद करते दिख रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी जनप्रतिनिधि हैं जो राहत सामग्री लेकर जनता की बीच भी पहुंच रहे हैं. रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने सोमवार को हरचंदपुर क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर संकट के इस दौर में उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही.
रायबरेली: जनता के बीच पहुंचीं विधायक अदिति सिंह, राहत सामग्री बांटी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सदर विधायक अदिति सिंह ने लोगों के बीच जाकर उन्हें भोजन और राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की.
जनता के बीच पहुंचीं अदिति सिंह
रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने हरचंदपुर रुकनापुर ग्राम पहुंच कर, स्थानीय प्रधान के सहयोग से 6 गांवों में गरीबों और जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की. इस दौरान अदिति सिंह ने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए, सभी से घर पर ही रहने की अपील की. साथ ही इस महामारी के खिलाफ जंग में घर के अंदर रहकर ही योगदान देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई 22 अप्रैल को प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षाएं
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST