रायबरेली: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह एक बार फिर से पार्टी के प्रति हमलावर है. इस बार उनके निशाने पर कोई और नहीं खुद पार्टी अध्यक्ष व रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी है. रविवार को शहर के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने सोनिया गांधी पर अपने संसदीय क्षेत्र से दूरी बनाने को लेकर सवाल उठाएं. हालांकि विधायक अदिति का यह बयान उस समय आया है, जब कांग्रेस समेत सभी सियासी पार्टियां पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है.
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का सोनिया गांधी पर तंज, जिले में गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी अध्यक्ष व रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. अदिति सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी चुनाव के नामांकन होने के बाद एक या दो बार ही वह रायबरेली में आम जनता से मिली है. इसके बाद उन्होंने अपने जिले की जनता से कभी भी मुलाकात करने की कोशिश नहीं की है.
सोनिया गांधी पर साधा निशाना
शहर के कोचिंग संचालकों से जुड़े कार्यक्रम में पहुंची अदिति सिंह ने कहा कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी सिर्फ दो बार रायबरेली आई थीं. वहीं 2019 के चुनाव में नामांकन के बाद वह सिर्फ एक बार ही रायबरेली आई हैं. अदिति ने ये भी कहा कि जो भी अच्छा काम करेगा मैं उसकी तारीफ करूंगी. हालांकि खुद के बारे में अदिति ने यह जरुर जोड़ा कि उन्होंने अपनी खुद की सोच व ओपिनियन व आइडियोलॉजी को कभी छुपाया नहीं और न ही उन्होंने दबके की राजनीति की है. उनकी पहली प्रतिबद्धता खुद के क्षेत्र की जनता के प्रति है.
पहले भी पार्टी के विरुद्ध खोल चुकी है मोर्चा
विधायक अदिति सिंह पहले ही कांग्रेस पर हमलावर रुख अख्तियार करती रही है. पर इस बार उनके निशाने पर जब खुद सोनिया गांधी है, तब जरुर सभी कांग्रेसियों के लिए यह असहज होने वाली स्थित है.