उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: दो दिन से गायब शिक्षक का नहर में मिला शव - नहर में शव मिलने से हड़कंप

यूपी के रायबरेली में दो दिन से गायब शिक्षक का नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

a man dead body found in canal
नहर में मिला शिक्षक का शव.

By

Published : Jul 15, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: दो दिन से गायब शिक्षक रोहित सिंह का नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सम्राट नगर की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

नहर में मिला शिक्षक का शव.

शिक्षक रोहित सिंह दो दिनों से अपने घर से गायब थे. मंगलवार को उनकी बाइक और हेलमेट भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर पर बने बेहटा के पुल के पास से मिला था. पुलिस ने नहर में तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार को मृतक का शव ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ीया गांव के पास शारदा नहर में मिलने से हड़कंप मच गया.

नहर में शव मिलने से हड़कंप
दो दिन पहले शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. उसकी बाइक और हेलमेट भदोखर थाना क्षेत्र के बेहटा पुल के पास शारदा नहर के किनारे पुलिस ने बरामद किया था. आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक ने नहर में कूदकर जान दी है. आज सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने अकोढ़ीया गांव के निकट शारदा नहर में शिक्षक का शव देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. स्थानीय पुलिस की सूचना पर भदोखर पुलिस और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है.

शिक्षक दो दिनों से घर से गायब था. आज उसका शव शारदा नहर में रायबरेली प्रतापगढ़ बॉर्डर के अकोदिया गांव के पास से बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक बीमार भी बताया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.
-नित्यानन्द रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details