रायबरेली:जनपद में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला खीरो थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुस्तक व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जहां व्यापारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - raebareli latest news
यूपी के रायबरेली जिले में पुस्तक व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज से पहुंचे लोगों ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पुस्तक व्यापारी पंकज तिवारी जब अपनी बाइक से लालगंज से सेमरी की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में खीरो थाना क्षेत्र के निहस्था के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशो ने पंकज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें तीन गोलियां पंकज को लगी. ये देख बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुचाया.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत