रायबरेली: जिले में कानून व्यवस्था के लचर रवैये के कारण अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. आए दिन बदमाश अपराध करके निकल जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है. सोमवार शाम को भी शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास संचालित पेट्रोल पंप से ईंधन लेकर निकल रही एक कार पर एक बाइक पर सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर कार में मौजूद युवक ने नीचे छिपकर अपनी जान बचाई और अपनी लाइसेंसी गन लेकर नीचे उतरा. ये देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे को ढका हुआ था. कार सवार की पहचान तबरेज राना के तौर पर हुई है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मशहूर शायर मुनव्वर राना के पुत्र हैं और किसी काम से शहर में आए थे, वह सोमवार को लखनऊ वापस जा रहे थे. मामले की सूचना पर पहुंची टीम ने जांच शुरू कर दी है.
जिले के निवासी मशहूर शायर मुनव्वर राना मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहे हैं. यहां पर उनकी पैतृक जमीन जायदाद है. इन संपत्तियों की देखभाल के लिए उनके बेटे तबरेज राना दो दिन पहले शहर में आए थे और शहर के एक निजी होटल में रुके थे. आज उनका काम पूरा होने के बाद वह दोपहर को होटल से निकले और शहर में कुछ परिचितों से मिलने के बाद शाम को राजधानी वापसी के लिए चल दिए. शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के नजदीक संचालित एक पेट्रोल पंप पर वह ईंधन डलाने के लिए रुके. जब वह वहां से वापसी कर रहे थे, इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने जो कि अपने मुंह को ढके हुए थे. उन्होंने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ दो राउंड फायर कर दिए. अचानक हुए हमले से तबरेज घबरा गए और गाड़ी में झुक गए. इसके वाद वह अपनी लाइसेंसी गन लेकर कार से बाहर निकले यह देखकर दोनों युवक दूसरी तरफ से भाग गए. अचानक हुई फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामला मशहूर शायर से जुड़ा होने के कारण पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.
पीड़ित तबरेज राना ने बताया कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. संपत्ति को लेकर परिवार से विवाद है, लेकिन वो इस तरह का काम नहीं करेंगे. फिलहाल पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश की जाए.