रायबरेली: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश हर रोज लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है, जहां बीती रात एक शिक्षिका के घर में बदमाशों ने शिक्षिका से मारपीट की. इतना ही नहीं असलहे और चाकू के दम पर बदमाशों ने घर में लूटपाट की और फरार हो गए.
रायबरेली: मारपीट के बाद शिक्षिका के घर से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए बदमाश - रायबरेली ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बदमाशों ने मारपीट के बाद लूटपाट की. लूटपाट के बाद बदमाश लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए.
लाखों का सामान बदमाश लेकर फरार.
क्या है पूरा मामला
- बीती रात शिक्षिका के घर में बदमाशों ने मारपीट के बाद जमकर लूटपाट की.
- मारपीट के बाद बदमाश लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए.
- शिक्षिका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है.
- पीड़ित ने बताया कि दो बदमाश देर रात घर की खिड़की तोड़कर अंदर आ गए और तमंचा व चाकू के दम पर घर में लूटपाट की.
- चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसियों ने डायल हंड्रेड पर कॉल किया तो डायल हंड्रेड की टीम पहुंची.
- पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. साथ ही ये दावा भी किया कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST