रायबरेली:लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुड़वल गांव में जानवर चरा रहे बच्चे को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया. बच्चे का नाम दीपक है. 11 साल का दीपक अपनी चचेरी बहन के साथ गांव के किनारे खेतों के पास मौजूद था, तभी गांव की एक युवती ने उसे घास उठाने के लिए बुलाया. जब वह युवती के पास गया, उसी दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.
दरअसल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की नरपतगंज चौकी क्षेत्र के कुड़वल गांव में मंगलवार शाम बिट्टो नाम की एक महिला का मासूम बच्चा अपनी चचेरी बहन के साथ जानवर चराने गया था. उसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. घर लौटी बहन ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. इस पर परिजनों ने पहले तो बच्चे की तलाश की और जब बच्चा नहीं मिला तो मामले की सूचना पुलिस को दी.