रायबरेलीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा-सम्मान के लिए काम करने का दावा कर रही है, लेकिन युवतियों के साथ छेड़छाड़ और ज्यादती के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के ऊंचाहार में देखने को मिला, जहां छेड़छाड़ की शिकायत अपने परिजनों से करना एक किशोरी को महंगा पड़ गया. शिकायत के बाद दबंगों ने पीड़िता के घर पर हमला कर दिया और किशोरी के हाथ काट दिए.
मना करने पर काट दिया हाथ
पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसके साथ आए दिन छेड़खानी करते थे. उसने कई बार मना किया लेकिन युवक नहीं माने. लड़कों से तंग आकर किशोरी ने अपने पिता से शिकायत कर दी, जिसके बाद बौखलाए मनचलों ने किशोरी के घर पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान किशोरी भी हमले की चपेट में आ गई और उसके हाथ में गहरा घाव हुआ है. अपने पिता के साथ तहसील दिवस पर पहुंची किशोरी ने न्याय की गुहार लगाई है.