रायबरेली: यूपी सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को रायबरेली के डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचे. यहां उन्होंने जल जीव संतुलन के लिए गंगा नदी में एक लाख मछलियों के बच्चे छोड़े. साथ ही उन्होंने गंगा नदी में मछलियों के शिकार करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वह महीन जाल का उपयोग करके शिकार न करें.
इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो नहीं बल्कि कांग्रेस तोड़ो यात्रा कर रहे हैं. देश के विभाजन के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पहले अपनी पार्टी की अंदरूनी कलह को समाप्त करे. जब पाकिस्तान व बांग्लादेश के विभाजन हुआ था उस समय कांग्रेस की सरकार थी. विभाजन के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. जब अंग्रेज भारत से गए थे, तब वो एक रुपये का बिस्कुट खरीदने के लिए 1 पाउंड देते थे. अब एक पाउंड के लिए सौ रुपये देने पड़ते है. 70 साल देश पर कांग्रेस ने शासन किया और अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. अब कांग्रेस भारत जोड़ने की बात कर रही है. जबकि भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है. कांग्रेस की ही विभाजनकारी नीतियां है.