रायबरेलीः खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव (Minister of State Girish Chandra Yadav) सोमवार को रायबरेली में मोतीलाल स्टेडियम में नवनिर्मित अत्याधुनिक जिम का लोकार्पण करने पहुंचे. इस मौके पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को पिता मुलायम सिंह यादव को मिले जनादेश की बदौलत ही गद्दी मिली थी.
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास अब कोई काम नहीं बचा है. वह कभी डीजीपी कार्यालय जाएंगे तो कभी कहीं और. जनता उन्हें नकार चुकी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पास अब कोई काम नहीं बचा है. वह कभी पुलिस मुख्यालय जाएंगे तो कभी कहीं और घूमेंगे. जनता उन्हें नकार चुकी है. जनता का जनादेश उन्हें नहीं मिला है.