रायबरेलीः जनपद में मंगलवार को प्रदेश के उधान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रेलवे डीआरएम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर सदर रेलवे स्टेशन के साथ जिले के चार स्टेशनों को अमृत योजना के तहत जल्द ही अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा. इसके तहत लिफ्ट व स्वच्छ पेयजल जैसी जरूरतों की आवश्यक चीजें यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी.
दिनेश प्रताप सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्रस्ताव रेल मंत्री के समक्ष रखा गया था, उन्होंने उसके लिए सहमति जाहिर की है. जल्द ही रायबरेली के चार रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा. जिसमें लिफ्ट व स्वच्छ पेयजल जैसी जरूरतों की आवश्यक चीजें यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही रेलवे कर्मचारियों की जर्जर हुई कॉलोनियों का मरम्मत कर नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा, जो बाहराना से होकर मनसा देवी रोड पर निकलेगा. इससे बाहराना के तरफ के लोगों को मनसा देवी रोड तक जाने में आसानी हो सके.