रायबरेली:सीएए के बाद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए प्रवासियों में खुशी की लहर है. इन प्रवासियों में उम्मीद जगी है कि उन्हें बहुत जल्द भारत की नागरिकता मिल जाएगी. ऐसे ही एक प्रवासी हैं मुरली लाल, जो 13 जुलाई 1991 को अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली आ गए थे. वे कहते हैं कि सरकार का ये कदम बेहतरीन है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से वे बेहद खुश हैं.
मुरली लाल बताते हैं कि मां, भाई, बहन, भाभी और एक भतीजी के साथ वे रायबरेली आए थे. उनके साथ उनके चचेरे भाई भी अपने परिवार के साथ भारत आए. यहां आने के बाद दोनों ने अपने दम पर काम शुरू किया और खुद को स्थापित किया. मुरली लाल ने उस समय की बात बताते हुए कहा कि शाम 5:00 बजे के बाद घर से निकलने पर घर वापस लौटेंगे ये सुनिश्चित नहीं था. बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में थी, तभी हमने सब कुछ छोड़कर भारत आने का मन बनाया. अब हमें भारत की नागरिकता मिलने की उम्मीद जागी है. शीघ्र ही हम सब को भी वो सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी, जो एक भारतीय को मिलती हैं. हम सब सरकार के इस निर्णय से बहुत खुश हैं.