रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. 16 मई को ट्रक से अहमदाबाद से आए एक प्रवासी श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे इलाज के लिए एल-1 कोविड केयर सेंटर भेजा है. साथ ही उसके परिवार के 5 सदस्यों को क्वारन्टाइन सेंटर भेजा गया है. जिले में अब तक 59 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 47 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. वहीं अब जिले में 11 मरीज एक्टिव हैं.
रायबरेली में अहमदाबाद से लौटे प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - रायबरेली में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. दरअसल, 16 मई को अहमदाबाद से लौटे एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह युवक 16 मई को ट्रक से अहमदाबाद से अपने गांव आया था. इसकी सूचना मिलते ही उसका नमूना लिया गया और उसे घर पर ही क्वारन्टाइन किया गया. वहीं मंगलवार को आई रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
प्रवासी मजदूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे एम्बुलेंस से शहर के एक स्कूल में बने कोविड केयर केंद्र में शिफ्ट किया. इसके साथ ही उसके परिवार के 5 सदस्यों को भी एक इंस्टिट्यूट में बने क्वारन्टाइन सेंटर में रखा गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी. बता दें कि इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई है.