रायबरेली: जनपद में सोमवार को एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित 14 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायबरेली आया था. संक्रमित को इलाज के लिए एल-1 अस्पताल भेजा गया. संक्रमित मरीज के घर के 13 सदस्यों को एंबुलेंस के जरिए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.
मुंबई से रायबरेली पहुंचा श्रमिक कोरोना से संक्रमित - प्रवासी श्रमिक कोरोना से संक्रमित
यूपी के रायबरेली में सोमवार को एक प्रवासी श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमित को इलाज के लिए एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
दरअसल, 14 मई को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लुपुर कठवारा गांव का निवासी मुंबई से आया था. युवक का सैंपल लेने के बाद, उसे होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी गई थी. सोमवार को श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित के गांव पहुंची. संक्रमित को एंबुलेंस से इलाज के लिए शहर के एक स्कूल में बने एल-1 अस्पताल में भेजा गया. साथ ही संक्रमित के परिवार के 6 सदस्यों समेत 13 लोगो को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.
प्रवासी श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है, जिसमें से 47 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. एक की मौत हो गई है, जो कि कैंसर से भी पीड़ित था. फिलहाल जिले में 4 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.