उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच एकड़ भूमि पर फैसला लेने को स्वतंत्र है मुस्लिम पक्ष: मौनी बाबा - रायबरेली समाचार

सगरा धाम के पीठाधीश्वर मौनी बाबा डीएम से सुरक्षा की गुहार लगाने मंगलवार को अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष पांच एकड़ भूमि को लेने पर विचार करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.

etv bharat
अयोध्या मामले पर मौनी बाबा का बयान.

By

Published : Nov 27, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:अमेठी के सगरा धाम के पीठाधीश्वर मौनी स्वामी ने मंगलवार को रायबरेली का रुख किया. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की चौखट पर सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे मौनी बाबा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान अयोध्या मामले पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष पांच एकड़ भूमि को लेने पर विचार करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.

अयोध्या मामले पर मौनी बाबा का बयान.

उन्होंने कहा कि ऊंचाहार के इटौरा बुजुर्ग स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी स्वामी प्रेमदास की पहली बरसी का आयोजन होना है. 2 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 10 दिसंबर को मंदिर प्रांगण में बैठक आहूत की है. मैं कार्यक्रम की अनुमति लेने और सुरक्षा की गुहार लगाने यहां आया था, लेकिन जिलाधिकारी से भेंट नहीं हो सकी. अपर जिलाधिकारी व एसपी के समक्ष मैंने अपनी बात रखी है.

प्रेमदास के हत्यारों को मिले कड़ी सजा
मौनी बाबा ने प्रेमदास के हत्यारों पर धनबल के सहारे पूरे प्रकरण से साफ निकलने का अंदेशा जताते हुए जघन्य हत्यकांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में अभी भी आरोपियों की दहशत बरकरार है. यही कारण है कि मैं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमले के पास आया हूं.

मुस्लिम पक्ष तय करे कि भूमि चाहिए या नहीं
अयोध्या मामले पर मौनी बाबा ने कहा कि मुस्लिम पक्ष पांच एकड़ भूमि को लेने पर विचार करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. यह उनका विषय है कि उन्हें पांच एकड़ भूमि चाहिए अथवा नहीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जो भूमि रामलला को सौंपी है, उसको लेकर किसी भी प्रकार की गुंजाइश अब नहीं बची है.

इसे भी पढ़ें- आचार्य सत्येंद्र दास बोले, सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला स्वागत योग्य

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details