रायबरेली :ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मामा ने नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया. पीड़िता की दादी ने वारदात की सूचना डायल 112 पर दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पीड़िता को कोतवाली जाने की सलाह दी. घटना बीते 10 अगस्त की है, पीड़ित पक्ष ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता का आरोप, पुलिस बना रही सुलह का दबाव
पीड़िता की दादी ने आरोप लगाया कि ऊंचाहार कोतवाली में जब वह अपनी शिकायत लेकर पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने सुलह करने का दबाव बनाया. इसके बाद पीड़िता और उसकी दादी अपने घर लौट गईं. बुधवार को पीड़िता अपनी दादी के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और कार्रवाई की मांग की.