रायबरेलीः जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र (Bhadokhar police station area) के जगदीशपुर गांव में एक युवती पूनम का शव फांसी के फंदे पर कमरे में लटका हुआ मिला. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले की सूचना पर मृतका के भाई ने पति पर प्रताड़ित करने व हत्या का आरोप लगाया है.
बता दें कि भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी बबून्दर सिंह गांव में बने मकान में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं. वहीं, गुरुवार की शाम घर उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह वह घर में ही फांसी के फंदे पर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.