उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली वैन और कार में टक्कर, चालक समेत 10 घायल - स्कूल वैन और कार में टक्कर

यूपी के रायबरेली में गुरुवार की सुबह लालगंज तहसील क्षेत्र के बहाई गांव के पास उस समय सड़क हादसा हो गया. जब बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन सामने से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में 10 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

स्कूल वैन और कार की टक्कर.
स्कूल वैन और कार की टक्कर.

By

Published : Dec 16, 2021, 11:00 AM IST

रायबरेली : जिले में गुरुवार की सुबह लालगंज तहसील क्षेत्र के बहाई गांव के पास उस समय सड़क हादसा हो गया. जब बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन सामने से आ रही कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालकों के साथ ही बच्चे भी घायल हो गए. आनन-फानन आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भिजवाया जंहा घायलों का इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल बच्चों को लाने के लिए वैन का इस्तेमाल करता है. ये वैन स्कूली वाहन के मानक पूरे नहीं करती. आज जब वैन बच्चों को लेकर स्कूल वापस आ रही थी तो बहाई गांव के पास सामने से आ रही एक कार से टकरा गई, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए.

स्कूल वैन और कार की टक्कर.

टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों समेत 10 लोग घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जंहा सात लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बीच-बाजार महिला ने शिक्षक को पीटा...देखिए ये वीडियो

मामले की सूचना अभिभावकों को मिलते ही सीएचसी पर परिजनों की भीड़ जमा हो गई. वहीं उपजिलाधिकारी लालगंज भी अपने अधीनस्थों के साथ सीएचसी पहुंचे और घायलों का हाल चाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details