उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए भाजपा पर बरसे मनीष सिंह - मनीष सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

रायबरेली में बसपा छोड़ कांग्रेस का रुख करने वाले मनीष सिंह ने पार्टी छोड़ने के कयासों पर विराम लगाया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा किसानों और युवाओं की अनदेखी कर रही है.

etv bharat
जानकारी देते कांग्रेस नेता मनीष सिंह.

By

Published : Feb 6, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

बरेली: हाल ही में बसपा छोड़कर कांग्रेस का रुख करने वाले मनीष सिंह ने पार्टी छोड़ने के कयासों पर विराम लगाया है. उन्होंने भाजपा पर किसानों व युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. अटकलें लग रही थी कि सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा द्वारा तवज्जो न दिए जाने के कारण मनीष सिंह आहत हैं और पार्टी छोड़ने का भी निर्णय ले सकते है. हालांकि, गुरुवार को प्रेस वार्ता में मनीष ने किशोरी लाल शर्मा को अपना अभिभावक करार देते हुए पार्टी छोड़ने की अटकलों को पूरी तरह से खारिज किया.

जानकारी देते कांग्रेस नेता मनीष सिंह.
मीडिया से बातचीत में मनीष सिंह ने आवारा पशुओं के मुद्दों को उठाते हुए सरकार द्वारा बनवाए गए गौशालाओं में व्यवस्थाओं की भारी कमी होने की बात कही. किसानों और नौजवानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए मनीष ने आर-पार की लड़ाई जमीनी स्तर पर छेड़ने की बात कही.कांग्रेस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद कायम करने के अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने पर जोर देते हुए मनीष ने कहा पार्टी आलाकमान के निर्देशों के अनुसार ही आगे की रणनीति तैयार की गई है और आने वाले दिनों में रायबरेली से शुरु हुई कांग्रेसी बिगुल को प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ले जाया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details