रायबरेली:सोनिया गांधी पर अदिति सिंह के कमेंट से राजनीति ही नहीं परिवार में भी घमासान छिड़ गया है. अदिति के चचरे भाई और दिवंगत पूर्व सांसद अशोक सिंह के पुत्र मनीष सिंह ने मंगलवार को विधायक अदिति सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस अध्यक्ष पर अदिति सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है. मनीष सिंह ने अदिति सिंह को बिना कांग्रेस के चुनाव जीतने की खुली चुनौती दे डाली. मनीष सिंह ने फेसबुक पोस्ट करते हुए इस पूरे मसले पर अपनी बात रखी है और खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही करार दिया है.
सोनिया पर अदिति के कमेंट का भाई मनीष ने किया विरोध, ऐसे दिया जवाब - रायबरेली समाचार
यूपी के रायबरेली में सोनिया पर अदिति के कमेंट को लेकर उनके चचेरे भाई मनीष ने पलटवार किया है. अदिति सिंह पर निशाना साधते हुए मनीष सिंह ने कहा कि 'अदिति सिंह जी में हिम्मत हो तो इस्तीफा दें और अपने दम पर चुनाव जीतें.'
![सोनिया पर अदिति के कमेंट का भाई मनीष ने किया विरोध, ऐसे दिया जवाब सोनिया पर अदिति के कमेंट का भाई मनीष ने किया विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10559128-thumbnail-3x2-image.jpg)
बीते सप्ताह दिल्ली में प्रियंका की बैठक में शामिल रहे मनीष
मनीष सिंह ने ETV भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अदिति सिंह का बयान निंदनीय है. यही कारण है कि उन्होंने अपनी बात रखी है. बता दें कि मनीष सिंह बीते सप्ताह दिल्ली में प्रियंका गांधी द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर बुलाई गई अहम बैठक का भी हिस्सा रहे थे. उस बैठक में प्रियंका द्वारा रायबरेली के पंचायत चुनाव पर पार्टी की रणनीति पर मंथन हुआ था. जिले के चुनिंदा कांग्रेसी ही इस बैठक में शामिल हुए थे.
मनीष सिंह ने किया है फेसबुक पोस्ट