उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - क्राइम न्यूज

जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के कसरांवा में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.

जमीनी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Apr 14, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिले के बछरावां थाने में जमीनी विवाद के चलते विपक्षियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमीनी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या.

गोली मारकर युवक की हत्या

  • जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के कसरांवा के रहने वाले मनीष अवस्थी और आदित्य शुक्ला के परिवारों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.
  • रविवार को मनीष किसी काम से घर से निकला था तभी रास्ते में आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष को घेर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

एक युवक की हत्या का मामला संज्ञान में आया था. परिजनों की तहरीर पर कुछ लोगो को नामजद किया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.


- सुनील कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, रायबरेली

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details