उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक व्यक्ति की दीवार के नीेचे दबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीवार कच्ची थी और वह व्यक्ति उसी के नीचे बैठा हुआ था. तभी अचानक से दीवार गिर गई. इससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

बुजुर्ग की मौत
बुजुर्ग की मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में बारिश के कारण एक मकान गिर गया. वहीं कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति दीवार के नीचे बैठा हुआ था, तभी दीवार गिर गई. वहीं सुखताल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि जिले में अब तक बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कच्चे मकान गिरने से कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई मवेशी भी असमय काल के गाल में समा चुके हैं. साथ ही मकान गिरने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो चुका है. इसी क्रम में रविवार दोपहर को भी एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा देखने को मिला. जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पूरे मिश्र मजरे नेवादा गांव में उस समय हादसा हो गया, जब गांव के ही बुजुर्ग सुखलाल अपने कच्चे मकान में बैठा हुआ था.

बताया जा रहा है कि सुखलाल अपने मकान में बैठकर पलना बिन रहा था. तभी अचानक से मकान की एक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और वह दीवार के नीचे दब गया. दीवार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुखलाल को बाहर निकाला. लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सुखलाल की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर ग्राम प्रधान भी पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details