रायबरेली: जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवैया तिराहे पर एक सड़क हादसा हो गया. गुरुवार को एक पिकअप और कार में आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पिकअप और कार की भिड़ंत
ऊंचाहार नगर के खरौआ कुंआ वार्ड नं 2 निवासी मो. सरवर अंसारी श्रीनगर कश्मीर में दूरदर्शन चैनल में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर तैनात थे. वह अपने पत्नी अजरा बानो, बेटी गुल्फ़सा बानो, फातिमा, जिया और पुत्र मो. साद के साथ कार से लखनऊ स्थित अपने निवास से पैतृक आवास ऊंचाहार आ रहे थे. तभी सवैया तिराहे के पास सैनिक ढाबे के सामने ऊंचाहार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई.