उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: युवक की पुलिस कस्टडी में हुई मौत, परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप

यूपी के रायबरेली में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. मृतक पर बाइक चोरी का इल्जाम था.

raebareli news
पुलिस ने मोटर साइकिल की चोरी के इल्जाम में युवक को गिरफ्तार किया था.

By

Published : Aug 30, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: लालगंज पुलिस अपने कारनामों की वजह से आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है. पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की पिटाई की मौत होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक की मौत हुई है. मृतक को उसके भाई के साथ पुलिस 26 अगस्त को उसके घर से उठा लाई थी. भाई को तो 28 अगस्त को छोड़ दिया था, लेकिन मृतक की शनिवार रात हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाये. इसके बाद आज परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली.

मौत से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा और पुलिस की पिटाई के कारण युवक की मौत होने का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव के निवासी मोहित व सोनू दोनों भाइयों को कोतवाली पुलिस 26 अगस्त को घर से एक मोटर साइकिल की चोरी के मामले में गई थी.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत.

इलाज के दौरान मौत
सोनू का आरोप है कि दोनों भाइयों को पुलिस ने जमकर पीटा और 28 अगस्त को सोनू को छोड़ दिया. वहीं मोहित को पुलिस ने थाने में ही बैठाए रखा. शनिवार को जब मोहित की हालत बिगड़ने लगी तो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. रविवार परिजनों को सूचना मिली कि मोहित की मौत हो गई. ये सुनते ही परिजन ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा. पूरे मामले पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details