रायबरेली:कोरोना वायरस के कहर से देश सहित पूरा उत्तर प्रदेश सहमा हुआ है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रायबरेली जिले में भी देर शाम पुलिस ने प्रशासन ने सड़कों पर उतर कर मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को बंद कराया.
देर शाम बंद कराए गए मॉल व शोरूम. बता दें कि जिलाधिकारी ने कुछ दिन पूर्व ही सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और जिम समेत बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन शहर में कई मॉल अभी भी संचालित हो रहे थे. शाम करीब आठ बजे सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी के साथ भारी पुलिस बल लेकर डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित बड़े शॉपिंग मॉल पहुंचे.
सिटी मजिस्ट्रेट ने सबसे पहले विशाल मेगा मार्ट, एफबीबी बंद कराने के बाद कई अन्य कंपनियों के स्टोर को भी बंद करने के निर्देश दिए. इस दौरान मुखर होकर कमान संभाल रहे क्षेत्राधिकारी नगर ने सभी संचालकों से 31 मार्च तक अपने स्टोर बंद करने की हिदायत देते नजर आया. आइसक्रीम पार्लर समेत कई ठंडे पदार्थ विक्रेताओं को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं.
कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा सभी ऐहतियात बरतने का दावा किया जा रहा है. तमाम निर्देश इसको लेकर पहले ही जारी किए जा चुके हैं, लेकिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही खुल कर सामने आ रही है. उसी का नतीजा है कि खुद जिला प्रशासन ने सड़क पर उतर कर सभी स्टोर बंद कराता दिखा.