उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'महिला घेरा' कार्यक्रम में सपा ने भाजपा को घेरा - raebareli sapa party

रायबरेली में सपा ने 'महिला घेरा' कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमय्या राना शामिल हुईं. कार्यक्रम में काफी महिलाएं शामिल हुईं.

महिला घेरा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महिला घेरा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Feb 13, 2021, 7:29 PM IST

रायबरेली: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमय्या राना शनिवार को सपा के 'महिला घेरा' कार्यक्रम के तहत रायबरेली पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. सुमय्या राणा ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार महिलाओं के प्रति बेहद लापरवाही भरा रवैया अपना रही है. यही कारण है कि इस सरकार में महिला अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार के इसी रवैये के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी ने सपा 'महिला घेरा' का कार्यक्रम आयोजित किया है.


सपा के कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़

13 फरवरी को उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल सरोजिनी नायडू की जयंती पर प्रदेश भर में समाजवादियों ने 'महिला घेरा' कार्यक्रम का आयोजन किया. रायबरेली के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने सुमय्या राना पहुंचीं. सपा के 'महिला घेरा' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं.

योगी सरकार पर जमकर किया हमला

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. प्रदर्शन के बाद सुमय्या राना ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. योगी सरकार में महिला अपराध चरम पर है. सरकार बेपरवाह होकर महिला विरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रही है. यही कारण है कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना पड़ रहा है.

'भाजपा सरकार का जाना तय'

पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई में प्रदर्शन में शामिल बड़ी संख्या में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ खुलकर हमला बोला. राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमय्या ने दावा किया कि जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है. सरकार के खिलाफ महिलाओं ने भी बिगुल फूंकने का मन बना लिया है. अब भाजपा सरकार का जाना तय है.

अखिलेश यादव से प्रभावित होकर सपा में हुईं शामिल

सक्रिय राजनीति में उतरने के सवाल पर सुमय्या राना ने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और जागरूकता की कमी ही महिला अपराधों को बढ़ावा देती है. समाजवादी पार्टी को ही चुनने के सवाल पर सुमय्या कहती हैं कि उनकी नजर में यही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके हर एक कार्यकर्ता को सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुखातिब होने का अवसर मिलता है. यही कारण है कि वे सपा से जुड़कर इस आंदोलन को आगे बढ़ा रही हैं.


कौन हैं सुमय्या राना

सुमय्या राना रायबरेली के नामचीन शायर मुनव्वर राना की बेटी हैं. मुन्नवर राना सरकार की तीखी आलोचना के लिए बेहद चर्चित रहे हैं और उनकी बेटी ने भी CAA-NRC के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार की मुखालफत करनी शुरू कर दी. बाद में सपा ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बना लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details