रायबरेली:जिले में एक सिरफिरे युवक की करतूत सामने आयी है. सिरफिरे नशेड़ी युवक ने मंदिर के शिवलिंग को ही तोड़ दिया. गांव में तनाव का माहौल बन गया. मामले की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार जिले के महाराजगंज तहसील के मुरैनी गांव की ये घटना है. आज सुबह जब लोग पूजा करने के लिए गांव के गौरी शिव मंदिर पहुंच, तो शिवलिंग को टूटा हुआ देख हतप्रभ रह गए. ये सूचना आग की तरह गांव में फैल गई. चंद पलों में ही मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना से लोग आक्रोशित हो गए.
इसी बीच इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो मामला गंभीर देख मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने लगी. काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए.
वहीं शुरुआती जांच में ही पता चल गया कि मंदिर में गांव के ही एक नशेड़ी ने तोड़-फोड़ की है. एएसपी नित्यानन्द राय ने बताया कि मुरैनी गांव में मंदिर का शिवलिंग गांव के ही सोनू नाम के युवक द्वारा कुल्हाड़ी से तोड़ने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया गया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.