रायबरेली:कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से थाना दिवस को स्थगित किया जा रहा था. अब सीएम योगी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए थाना दिवस शुरू करने के निर्देश दिए. शनिवार को जिले के थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
रायबरेली: थाना दिवस की हकीकत जांचने पहुंचे ADG, फरियादियों से हुए रूबरू
रायबरेली जिले में कोरोना के चलते स्थगित हो रहे थाना दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया. थाना दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी लखनऊ ने लोगों की फरियाद सुनी और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
थाना दिवस की जमीनी हकीकत जांचने के लिए लखनऊ से एडीजी एसएन साबत खुद रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के तीन थानों में आयोजित समाधान दिवस में शिरकत की और फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुए. एडीजी ने सबसे पहले बछरांवा थाने में आयोजित थाना दिवस का निरीक्षण किया. उसके बाद वे हरचंदपुर थाना पहुंचे और फिर शहर कोतवाली पहुंचे. एडीजी के साथ जिलाधिकारी वैभव व एसपी श्लोक कुमार भी मौजूद रहे.
सीएम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए थाना दिवस को आयोजित करने के निर्देश दिए थे. एडीजी ने कोरोना गाइडलाइन के पालन का निरीक्षण किया. साथ ही अभिलेखों को भी देखा और जांचा. इस दौरान एडीजी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जमीन के मामले मौके पर ही निस्तारित किये जाएं, जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके. उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को भी सुना और मौजूद अधिकारियों को समस्याओें के निस्तारण का निर्देश दिया.