रायबरेली:जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के दौतरा गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी, तभी उसे कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गांव के ही रामखेलावन का मृतक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. महिला के पति की पिछले साल मौत हो गई थी. रामखेलावन ने महिला के साथ संबंध बनाना चाहा लेकिन महिला ने इनकार कर दिया. इसके बाद रामखेलावन ने महिला की मर्जी के खिलाफ उससे संबंध बनाए. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिसवालों ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. बाद में महिला ने न्यायालय में गुहार लगायी. न्यायालय के आदेश पर रामखेलावन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. विधिक कार्रवाई के तहत आरोपी रामखेलावन को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.
जेल से बाहर आने के बाद किया कत्ल