उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में कराई शादी - रायबरेली में प्रेमी जोड़े का विवाह

रायबरेली में प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी मंदिर में करा दी.

Etv bharat
रायबरेली प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी

By

Published : Dec 2, 2022, 10:17 PM IST

रायबरेलीः जिले में शुक्रवार को डीह थाना क्षेत्र (Deh police station area) के जगदीशपुर गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों से बात कर मंदिर में शादी करा दी(Lover and girlfriend got married in temple in Rae Bareli). सूचना पर पहुंची पुलिस लौट गई.

जानकारी के मुताबिक, मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपामऊ गांव निवासी कृष्ण डीह थाना क्षेत्र के जगदीपुर गांव की रेशमा से मिलने उसके गांव गया था. दोनों को मिलते देखकर ग्रामीणों ने कृष्ण को पकड़ लिया. ग्राम प्रधान ने दोनों के परिजनों को बुलवाया. पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई.

युवक और युवती के परिजनों की सहमति पर ग्राम प्रधान अमित ने गुप्तेश्वर मंदिर में दोनों की शादी करा दी. ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए. शादी के बाद पहुंची पुलिस लौट गई. डीह थाना प्रभारी सोनकर ने फोन पर बताया बताया कि एक युवक के पकड़े जाने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने दोनों की शादी की बात बताई. फिलहाल गांव में पूरी तरह से शांति है.

ये भी पढ़ेंः IT industry में बूम, IIT Kanpur के 33 छात्रों को एक करोड़ के ऑफर, सबसे बड़ा पैकेज 16 लाख महीने का

ABOUT THE AUTHOR

...view details