उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जला - ओवरब्रिज

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. मामला जिले के बछरांवा कस्बे का है. आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी. डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

रायबरेली में आग लगने से लाखों का नुकसान
रायबरेली में आग लगने से लाखों का नुकसान

By

Published : Apr 12, 2021, 10:33 AM IST

रायबरेली: जिले के बछरांवा कस्बे में ओवरब्रिज के नीचे स्थित दुकानों में सोमवार तड़के आग लग गई. इससे आसपास भगदड़ मच गई. आग पर जब तक लोग काबू पाते, तब तक दुकानों का सामान जल चुका था. पीड़ित दुकानदारों की मानें तो आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने इसका जिम्मेदार बिजली विभाग को बताया, क्योंकि आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी है.

रायबरेली में आग लगने से लाखों का नुकसान

दर्जनों की संख्या में लगती हैं फलों की दुकान

बछरांवा कस्बे में ओवरब्रिज के नीचे फलों की दर्जनों दुकानें लगती हैं. सोमवार की सुबह दुकानों के पास रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे निकली चिंगारी से दुकानों में आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जब तक आग पर काबू पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई. इसके बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा.

इसे भी पढें:लूट की सूचना देने पर हिरासत में लिए गए BJP नगर अध्यक्ष

दुकानदारों ने डीएम से की शिकायत

प्रभावित दुकानदारों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है. इस पर डीएम ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details