रायबरेली: जिले के बछरांवा कस्बे में ओवरब्रिज के नीचे स्थित दुकानों में सोमवार तड़के आग लग गई. इससे आसपास भगदड़ मच गई. आग पर जब तक लोग काबू पाते, तब तक दुकानों का सामान जल चुका था. पीड़ित दुकानदारों की मानें तो आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने इसका जिम्मेदार बिजली विभाग को बताया, क्योंकि आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी है.
दर्जनों की संख्या में लगती हैं फलों की दुकान
बछरांवा कस्बे में ओवरब्रिज के नीचे फलों की दर्जनों दुकानें लगती हैं. सोमवार की सुबह दुकानों के पास रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे निकली चिंगारी से दुकानों में आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जब तक आग पर काबू पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई. इसके बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा.