उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: लोक अदालत में एक ही दिन में 46 हजार से ज्यादा मामलों का हुआ निस्तारण - district legal services authority

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद व सत्र न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें एक ही दिन में करीब 46 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया गया.

etv bharat
रायबरेली में लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Dec 15, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद व सत्र न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान एक ही दिन में करीब 46 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया गया. वहीं 11 युगल दंपतियों के विवादों को आपसी सामंजस्य के जरिए सुलह-समझौता कराया गया.

रायबरेली में लोक अदालत का आयोजन.

46 हजार से ज्यादा मामले निस्तारित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूजा गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, कलेक्ट्रेट व दीवानी न्यायालय से जुड़े कुल 49 हजार से ज्यादा मामले पंजीकृत हुए थे. इनमें से करीब 46 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया जा चुका है.

तलाक के कई मामले निस्तारित
इनके अलावा 11 युगल दंपतियों के विवादों को आपसी सामंजस्य के जरिए सुलह-समझौता कराया गया. इसके बाद वे पुनः साथ रहने को तैयार हुए. खास बात यह रही कि इनमें से पांच ऐसे भी जोड़े रहे, जिनके 2-3 वर्ष की आयु के बच्चे होने के बावजूद वो तलाक लेकर अलगाव की बात कर रहे थे.

यह लोक अदालत अपर जिला व सत्र न्यायाधीश-प्रथम राम कृपाल के निर्देशन में आयोजित किया गया था. इस दौरान न्यायालय के अलावा तमाम सरकारी विभागों की प्रतिनिधि समेत वादकारियों की भरमार रही. साथ ही वित्तीय सुविधाओं से जुड़ी बीमा व बैंकिंग संस्थानों के अधिकारियों की मौजदूगी भी दर्ज की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details