रायबरेली: जनपद में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन बैंकों में अवकाश था. वहीं शुक्रवार को बैंकों के खुलने के बाद भारी भीड़ देखने को मिली. बैंक की शाखाओं के बाहर लोग सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन करते देखे गए. इस दौरान ज्यादातर बैंकों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं.
रायबरेली: बैंकों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - रायबरेली में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार को लॉकडाउन-3 के दौरान बैंकों में भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं बैंकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए नजर आए.
रायबरेली में बैंकों के बाहर लगी भीड़
बैंको के बाहर लगी भीड़
जनपद में गुरुवार को बैंकों में सार्वजनिक अवकाश था. वहीं शनिवार और रविवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके कारण शुक्रवार को बैंक की शाखाओं में भीड़ देखने को मिली. शहरी क्षेत्र के एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई ब्रांच में लोग बाहर लाइन लगाए हुए नजर आए. बैंक के बाहर हर वर्ग के लोग बड़े, बूढ़े, बच्चों के साथ महिलाएं भी लाइन में लगी हुई थी. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST